Photos taken from BBC News मराठी URL :- https://ichef.bbci.co.uk/ace/ws/800/cpsprodpb/eee2/live/683bc200-cd71-11ef-8673-6def92818558.jpg.webp

पढ़े :- यह मुंबई का सबसे बड़ा फ्रॉड हैं‚ जिन लोगो ने टोरेस कि योजना में अपनें पैसे लगाये है‚ जिसमे बोला गया था कि रू0 50000 ⁄— कि चिजे खरिदे और सप्ताह 11% मिलेगा 52 सप्ताह तक। जिस कम्पनी का नाम हैं टोरेस जिसने मुंबई मे 6 स्टोर खोले थे। जिसने लोगो को लालच देकर करोड़ो कि मार्केटिंग कि थी । जिस स्कमि को शुरू हुए मात्र 7 दिन हुए थे।

अब जिन लोगो ने पहले दिन पे कुछ खरिदा होगा उनको सोमवार के दिन ब्याज मिलना था और सोमवार से पहले ही वह कम्पनी बंद हो गयी। सभी ने डायॅमण्ड खरिदते समय कोई भी एग्रीमेण्ट साइन हुअा थ जिसमे लिखा हो कि ग्राहक को 11% ब्याज मिलेगा और बिल में भी साफ लिखा है कि ये डायॅमण्ड ग्राहक वापस नही कर सकता।

from :- viral news

ग्राहक को खरदिते वक्त सभी terms & conditions को फॉलो करा लिया गया । ये स्किम में लोगो कराड़ो के रूपये जा चुके है।

अब लोगो का सवाल है कि हमे हमारा पैसा मिलेगा या नही

रिपोर्ट कि मानें तो जनता का पैसा 99.9% नही मिलेगा इस कंपनी ने लोगो को अपनें terms & conditions को फॉलो करा लिया है।

लोगो क्या करना चाहिए

कभी भी इस प्रकार के कंपनी के लालच मे नही आना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *